बुद्धिजीवियों से आग्रह है कि रास्ट्र-हित के लिए अपना-अपना निश्छल विचार दें
बुद्ध
के धरती पर जन्मे और समृद्ध बिहार के रचयिता ''देश वाशियों के पूजनीय'' श्रीमान नितीश कुमार जी के द्वारा, बिहार वासियों को एक और तोहफा देने की तैयारी करने में लगे हुए हैं ,सूत्रों से
पता चला है की अन्ना जी और सिविल सोसाइटी के सदस्यों को विचार-विमर्श के
लिए आमंत्रित किया है जिससे की बिहार में एक सशक्त से सशक्त जनलोकपाल बिल
बनाया जाय और इसे जल्द से जल्द लागु किया जाय
और जनता को भ्रस्ताचार से मुक्ति दिलाई जाय ,एक तरफ देश की केंद्र
सरकार,अन्ना जी और सिविल सोसाइटी के सदस्यों को तरह-तरह से प्रतारित किया
जा रहा है ,वहीँ दूसरी तरफ बिहार की राज्य सरकार अच्छे काम करनेवाली टीम को
उत्साहित कर रही है और केंद्र सरकार हतोत्साहित ?अब हम सबों को इनके बीच के अंतर को समझना होगा की कौन जनता के हित में काम कर रही है और कौन सिर्फ
अपने हित के लिए ? इसमें बिहार सरकार में शामिल भाजपा भी खुलकर साथ दे रही
है !!
बुद्धिजीवियों से आग्रह है कि रास्ट्र-हित के लिए अपना-अपना निश्छल विचार दें ,धन्यवाद !!
प्रबोध सिन्हा
https://www.facebook.com/profile.php?id=१०००००८३८३५८९१४
No comments:
Post a Comment