भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अन्ना
हजारे ने अब एलान किया है कि वह अगले महीने से देश भर की रेल यात्रा पर
निकलेंगे। अन्ना अब जन लोकपाल बिल के साथ-साथ चुनाव सुधारों के मसले पर भी
जनजागरण का अभियान शुरू कर चुके हैं। अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि में टीम
अन्ना की दो दिवसीय बैठक में दूसरे दिन यह फैसला किया गया। बैठक के बाद टीम
अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अन्ना ने कहा है, वह अगले
महीने ही रेलयात्रा शुरू करेंगे। इसका मकसद चुनाव सुधारों और भ्रष्टाचार
जैसे मसलों पर जनता को संघर्ष के अगले दौर के लिए तैयार करना माना जा रहा
है।
टीम अन्ना ने विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने का भी एलान
किया। केजरीवाल ने बताया कि अन्ना की कोर टीम के सभी सदस्यों की संपत्ति का
ब्योरा अगले महीने की 15 तारीख तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
दिग्गी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
इस बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए टीम अन्ना ने कहा कि झूठे आरोप लगाना उनकी आदत हो गई है। प्रशांत भूषण ने कहा कि टीम अन्ना पर लगाए उनके आरोपों के लिए उन्हें लीगल नोटिस भिजवाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने अन्ना हजारे के नाम पर कोई चंदा नहीं लिया है।
इस बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए टीम अन्ना ने कहा कि झूठे आरोप लगाना उनकी आदत हो गई है। प्रशांत भूषण ने कहा कि टीम अन्ना पर लगाए उनके आरोपों के लिए उन्हें लीगल नोटिस भिजवाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने अन्ना हजारे के नाम पर कोई चंदा नहीं लिया है।
No comments:
Post a Comment